शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल की बेटी हरकीरत कौर का विवाह एनआरआई बिजनेसमैन तेजवीर सिंह के साथ हुआ है। नई दिल्ली स्थित सुखबीर बादल के आवास पर शादी हुई, जहां राजनीतिक लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में समाज-परिवार के लोग और कुछ तारे-सितारे भी शामिल हुए. शादी में नितिन गडकरी ने भी हिस्सा लिया।
शादी बड़े ही सादगी के साथ हुई। बादल ने शादी में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी। इस समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पीयूष गोयल अनुप्रिया पटेल रविशंकर प्रसाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों सहित कई दिग्गज शामिल हुए।

शादी समारोह में परिवार और करीबी लोग भी शामिल हुए थे। इस समारोह की तैयारियां काफी समय से की जा रही थी। आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की वर्किंग कमेटी ने पार्टी के अब तक के इतिहास के सबसे लंबे समय तक प्रधान रहने वालों में सुखबीर सिंह बादल का नाम सबसे पहले शामिल है। उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया, जिसे अब मंजूर कर लिया है। अब पार्टी के नए प्रधान का चुनाव एक मार्च को होगा।
- दगाबाज दोस्त की दरिंदगीः युवक पहले ‘यार’ को पिलाता था शराब, फिर उसकी बीवी से बनाता था संबंध, हैरान कर देगी हैवानियत की स्टोरी
- Rajasthan News: CM साहब- स्कूल गए बच्चों पर गिरी इमारत, 4 बच्चों की मौत, 35 दबे… इसका जिम्मेदार कौन ?
- क्या कर रही दिल्ली पुलिस? सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी में आपराधिक घटनाओं पर जताई चिंता, दिल्ली सरकार को दिया सुझाव
- कैफे में कांड: पति के दोस्त ने महिला को कैफे में बुलाया, केबिन में ले जाकर किया दुष्कर्म, मुख्या आरोपी समेत तीन गिरफ्तार
- Rajasthan News: हनुमान बेनीवाल ने शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात, MSP पर कानून समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा