DY Chandrachud Interview On Nepotism in Indian Courts: पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बीबीसी (BBC) के शो ‘हार्डटॉक’ में शामिल हुए। शो में पूर्व सीजेआई ने भारतीय अदालतों में अपर कास्ट, हिंदू, पुरुषों का वर्चस्व और वंशवाद समेत कई मुद्दों पर अपनी खुलकर बात रखी। इस दौरान बीबीसी के सीनियर जर्नलिस्ट स्टीफन सेकुर ने डीवाई चंद्रचूड़ से कई तीखें सवाल पूछे। इस दौरान चंद्रचूड़ बचाव मुद्रा में भी दिखे।

दिल्ली को मिलेंगे 2 डिप्टी सीएम, इस महिला विधायक का नाम भी रेस में सबसे आगे, मंत्रिमंडल में दिखेगी ‘मिनी इंडिया’ की झलक

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने देश के ज्यूडिशियरी सिस्टम में वंशवाद और पुरुष, हिंदू और अपर कास्ट का वर्चस्व होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि निचली अदालतों में 50 फीसदी महिलाओं की नियुक्ति हुई है और ये संख्या और बढ़ेगी। साथ ही ज्यूडिशियरी में ऊंचे और जिम्मेदार पदों पर भी महिलाएं होंगी।

डार्लिंग चलो महाकुंभ! प्रयागराज ले जाने के दौरान रास्ते में कर दी प्रेमिका की हत्या, फिर ‘पाप’ धोने के लिए लगाई संगम में डुबकी, पढ़े खौफनाक कहानी

जर्नलिस्ट स्टीफन सेकुर ने जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता और पूर्व सीजेआई वाईवी चंद्रचूड़ का जिक्र करते हुए वंशवाद पर सवाल पूछा। इस पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि उनके पिता ने उनसे कहा था कि जब तक वह जज हैं तब तक पूर्व सीजेआई किसी कोर्ट में प्रैक्टिस न करें। इस वजह से जस्टिस चंद्रचूड़ मे हार्वर्ड लॉ स्कूल में तीन साल पढ़ाई की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी प्रैक्टिस तब शुरू की जब उनके पिता रिटायर हो गए।

JPSC का 23 साल में निधन… अभ्यर्थियों ने किया पिंडदान, ब्रह्मभोज करवाया, जानें क्या है वजह

जस्टिस चंद्रचूड़ ने जर्नलिस्ट से कहा कि अगर वह देखेंगे तो ज्यादातर वकील और जज वो हैं जो पहली बार लीगल प्रोफेशन में आए हैं, यानी उनका बैकग्राउंड लॉ का नहीं है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि जहां एलीट क्लास, अपर कास्ट, हिंदुओं के वर्चस्व का सवाल है तो स्थिति इसके बिल्कुल उलट है, इंडियन ज्यूडिशियरी में ऐसा कुछ भी नहीं है।

New Income Tax Bill 2025: न्यू इनकम टैक्स बिल और वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट लोकसभा में पेश, विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 10 मार्च तक स्थगित

उन्होंने कहा कि निचली अदालतें ज्यूडिशियर सिस्टम का आधार हैं और वहां अगर देखेंगे तो जो नई भर्तियां हुई हैं, उनमें 50 पर्सेंट महिलाएं हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां की जिला अदालतों में 60 से 70 पर्सेंट महिलाएं नियुक्त की गई है।

CIBIL Score ने खोली लड़के की पोल, दूल्हा बनने से पहले लड़की के घरवाले ने तोड़ दिया रिश्ता, आप न करें ये गलती इसलिए पहले पढ़ें ये खबर

उन्होंने कहा कि जहां तक हायर ज्यूडिशियरी की बात है तो वो अभी दस साल पहले के लीगल प्रोफेशन को दर्शाती हैं और आने वाले समय में बड़े पदों पर महिलाओं की हिस्सेदारी भी देखी जाएगी। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि अभी निचली अदालतों में महिलाओं की नियुक्ति हो रही है और बहुत जल्द आप देखेंगे कि बड़े और जिम्मेदार पदों पर महिलाएं होंगी।

हाईकोर्ट ने महिला को कहा रखैल तो सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, फैसले में लिखे थे कई आपत्तिजनक शब्द

चंद्रचूड़ ने कहा, ‘अभी शिक्षा विशेष रूप से लीगल एजुकेशन की पहुंच महिलाओं तक बढ़ी है। आपको लॉ स्कूल और कॉलेज में जेंडर बैलेंस दिखता है वो अब भारतीय न्यायपालिका के निचले स्तर पर भी नजर आने लगा है। जहां तक लिंग संतुलन की बात है जिला अदालतों में महिलाओं की संख्या बढ़ रही है और आने वाले समय में ये और बढ़ेगी।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m