IPL 2025: ये खिलाड़ी कर चुके हैं RCB की कप्तानी, देखें लिस्ट
आईपीएल 2025 सीजन के लिए विराट कोहली वाली रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार को जिम्मेदारी सौंपी है.
आईपीएल का आगाज जब साल 2008 में हुआ था. तब राहुल द्रविड़ इस टीम के सबसे पहले कप्तान बने थे
साल 2009 में केविन पीटरसन ने आरसीबी की कप्तानी संभाली
2011 आईपीएल सीजन में डेनियल विटोरी कप्तान बने.
विटोरी की कप्तानी में आरसीबी ने साल 2011 से साल 2012 सीजन तक 28 मैचों में 15 जीत दर्ज की और 13 में उसे हार मिली.
2013-2023 तक
कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 143 मैच खेले और 66 में उसे जीत जबकि 70 मैचों में हार मिली.
विराट कोहली की कप्तानी के बीच उनके नहीं होने पर शेन वाटसन ने भी साल 2017 में तीन मैचों के लिए आरसीबी की कप्तानी का भार संभाला.
Champions Trophy से कटा पत्ता, अब इस टूर्नामेंट में दिखेंगे यशस्वी जायसवाल?
Learn more