![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. राजधानी के पारा इलाके में बुधवार रात एक शादी समारोह के दौरान तेंदुआ घुस आया. जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. यह घटना बुद्धेश्वर रिंगरोड स्थित एमएम लॉन में हुई. जहां एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान तेंदुए ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया. अब इस मामले को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर करारा हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें- संगम नगरी में सितारों की शिरकतः महाकुंभ पहुंचकर अभिनेता विक्की कौशल और विवेक ओबेरॉय ने किया गंगा स्नान, दोनों ने कही ये बात…
अखिलेश यादव ने (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, उप्र की ‘जुमलाजीवी’ भाजपा सरकार अभी छुट्टा पशुओं की समस्या का ही समाधान ढूँढ नहीं पाई थी कि उसके सामने अब एक और चुनौती आ गई है और वो है प्रदेश की राजधानी में ‘तेंदुए’ का हमला. लखनऊ में एक शादी समारोह में तेंदुए के प्रवेश का समाचार चिंताजनक है.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे हैं तो जरा ध्यान दीजिए… अब संगम पैदल जाने की कोई जरूरत नहीं, प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए लिया है ये खास निर्णय
भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का एक रूप ये भी है कि जंगलों में इंसानों का अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में हिंसक जंगली जानवर भोजन की तलाश में जंगलों से निकलकर शहरों की तरफ़ आने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे आम जनमानस का जीवन ख़तरे में पड़ गया है. कोई कार्रवाई होगी या सरकार ये कहकर इस घटना पर पर्दा डाल देगी कि वो तेंदुआ नहीं ‘ओवरसाइज बिल्ला’ था या फिर हो सकता है तेंदुए का नाम बदलकर ‘बड़ा बिल्ला’ रखकर मामला रफा-दफ़ा कर दिया जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें