साउथ मेगा स्टार और पूर्व राजनेता चिरंजीवी (Chiranjeevi) इन दिनों अपने एक बयान के बाद चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम में चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे वह पूरी तरह विवादों में घिर चुके हैं. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उन्हें पोते की चाहत है.

चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने कहा- मैं कामना करता रहता हूं और कहता रहता हूं कि राम चरण, कम से कम इस बार एक लड़का हो, जो हमारी विरासत को आगे बढ़ाए. लेकिन उसकी बेटी उसकी आंखों का तारा है. जब मैं घर पर होता हूं, तो ऐसा महसूस नहीं होता कि मैं पोतियों से घिरा हुआ हूं. मुझे ऐसा लगता है कि वुमन हॉस्टल का वार्डन हूं, जहां चारों ओर से महिलाओं से घिरा हुआ हूं. मुझे डर है कि उन्हें फिर से एक लड़की हो सकती है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

बता दें कि चिरंजीवी (Chiranjeevi) के बयान के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इतने बड़े स्टार होकर बेटा-बेटी में फर्क करते हैं. बहुत ही दुखद बात है चिरंजीवी गारु ने ये कहा. अरे लड़की है तो काहे का डर. बेटियां भी विरासत को आगे बढ़ाती हैं, वो भी अच्छे से.” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “चिरंजीवी को डर है कि उनके बेटे राम चरण को बेटी न हो जाए. 2025 में भी लड़का होने की ख्वाहिश है. यह निराश करने वाला है, लेकिन हैरतअंगेज नहीं है.”

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

चिरंजीवी (Chiranjeevi) के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनकी दो बेटियां श्रीजा कोनिडेला और सुष्मिता कोनिडेला हैं. वहीं, चार पोतियां भी हैं, नविष्का, निवराती, समारा और समित. जबकि, उनके बेटे राम चरण की एक बेटी है क्लिन कारा, जिसका जन्म 20 जून 2023 में हुआ था. ऐसे में अब अभिनेता एक पोता चाहते है ताकि उनकी विरासत आगे बढ़ सके.