चंकी बाजपेयी, इंदौर। जिले के चंदननगर थाना क्षेत्र स्थित सिंहासा ग्राम में श्वेतांबर जैन मंदिर में चोरी की वारदात हो गई। चोर दान पेटी लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बाद चोरी की घटना हो गई।

मंदिर समिति के नीरज खुराना ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा दान पेटी चोरी कर ली गई है। दिनभर यहां पर पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाम को सभी अपने घर चले गए थे और रात लगभग 4 बजे दो अज्ञात चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर मंदिर की दीवार और मार्बल की जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दान पेटी लेकर फरार हो गए। मंदिर में पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है जिसमें कीमती भगवान की प्रतिमाएं शामिल थी। बताया जा रहा है कि मंदिर के अंदर ही रुके हुए पुजारी को पहले एक कमरे में बंधक बना दिया था और उसके बाद चोरी की गई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि चोरी से जुड़े हुए कुछ तथ्य सामने आए हैं उसको लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

यहां बह रही शराब की नदीः आबकारी विभाग का काम कर रहे जनप्रतिनिधि, कभी जिला पंचायत सदस्य तो कभी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H