![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हल्द्वानी. National Games 2025: गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार पहुंचे. जहां उन्होंने नेशनल गेम्स के समापन समारोह की तैयारियों को जायजा लिया और फेंसिंग के विजेता खिलाड़ियों को मेडल दिए.
बता दें कि शुक्रवार को नेशनल गेम्स के समापन समारोह है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर सीएम धामी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें- सीएम धामी ने किया एथलेटिक्स खेलों का अवलोकन, खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
पार्किंग की व्यवस्था
परिवहन विभाग ने शहर के अंदर 16 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. जहां 1980 कारें, 995 बसें और 50 बाइक खड़ी की जा सकेंगी. VVIP के लिए स्टेडियम के 1.3 किलोमीटर के दायरे में छह पार्किंग स्थल बनाए हैं. इनमें से पहली पार्किंग नंबर एक नवाबखेड़ा में है, जो कार्यक्रम स्थल से 1.30 किलोमीटर दूर है. वहां 250 कार खड़ी होंगी.
इसे भी पढ़ें- विजेता खिलाड़ियों के साथ खेल वन में CM धामी ने किया पौधरोपण, बोले- खेल के साथ हमारे लिए…
पार्किंग नंबर दो 850 मीटर दूर देवी मंदिर है, जहां 120 कारें खड़ी होंगी. इसी प्रकार 700 मीटर दूर पार्किंग नंबर तीन (पेट्रोल पंप परिसर) में 350 कारें, 350 मीटर दूर 50-50 मार्ट में 100 कारें, पार्किंग-पांच (जू डायरेक्टर आफिस), जो 70 मीटर दूर है, जहां 80 कारें खड़ी होंगी. पार्किंग नंबर छह 350 मीटर दूर आईएसबीटी पर रहेगी, वहां 250 कारों की क्षमता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें