![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल पहुंच मार्ग की दुर्दशा को लेकर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है और इस पर जनहित याचिका के तहत सुनवाई शुरू की है. कोर्ट ने निगम आयुक्त और राज्य शासन से जवाब तलब किया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/highcourt-1-1024x576.jpg)
दरअसल, बीते मंगलवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा अपने व्यक्तिगत काम से अपोलो हॉस्पिटल रोड की ओर गए थे. यहां सड़क की दुर्दशा और खराब ट्रैफिक व्यवस्था देखकर उन्होंने स्व संज्ञान लिया. आज इस मामले में डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई.
इस दौरान कोर्ट ने कहा कि शहर से जुड़ा हुआ लिंगियाडीह 6 साल पहले निगम में शामिल हो चुका है, लेकिन यहां की हालत गांवों से भी बदतर है. जर्जर और गड्ढों भरी सड़क देखने पर लगता है कि काम ही नहीं हुआ. सबसे महत्वपूर्ण बात यहां सामने ही एसईसीएल मुख्यालय से जुड़ी कॉलोनी और आगे अपोलो अस्पताल भी है, इस कारण यहां बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक