![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज अपने एक दिवसीय दौरे पर पन्ना पहुंचे, जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया। इस द्वारान उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों सहित आम जन से मुलाकात कर जनहित एवं ज्वलंत मुद्दों को जाना और उन्हें विधानसभा में उठाने की बात कही।
READ MORE: अनूपपुर में जीतू पटवारी ने भाजपा पर बोला हमला, कहा-पूर्व और वर्तमान मंत्रियों के संपत्ति की हो जांच
कुंभ पर ही डुबकी लगाना जरुरी है क्या ?
उमंग सिंघार ने इस दौरान भाजपा सरकार को घेरते हुए जमकर निशाना साधा। साथ ही कुंभ को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ जाने वाले लोगों को रास्ते से ही वापस भेजा जा रहा है, रास्ते बंद किए जा रहे है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मन में आस्था होनी चाहिए। यहां भी गंगा है, यहां भी गंगा जल आता है, उन्होंने कहा कि कुंभ पर ही डुबकी लगाना कोई जरूरी है क्या ? उन्होंने कहा देश के 100 करोड़ लोग तो वहां जा नही सकते है। खुद के कुंभ जानें के पत्रकारों के सवाल पर सिंघार ने कहा कि वे बाद में जाएंगे। ये मेरा व्यक्तिगत मामला है, जब मन करेगा तब जाएंगे।
READ MORE: पूर्व मंत्री के घर के बाहर दिखा तेंदुआ, CCTV में कैद, शहर में फैली दहशत
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना में विस्थापन में लापरवाही बरती जा रही है। जिले में जंगलराज है, आदिवासियों के पास जमीनें नहीं है, उन्हें वन विभाग के द्वारा भगाया जाता है। उनके पास शौच तक जाने के लिए जगह नहीं है। जमीनों के पट्टे नहीं दिए ज रहे है। पट्टा देने की एवज में अधिकारी-कर्मचारी 25 से 50 हजार रुपये की घूस मांग रहे है। इसके साथ ही उन्होंने जेके सीमेंट हादसे को लेकर निशाना साधा और कहा कि ये बड़ी लापरवाही है, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसमें बड़े-बड़े नेता शामिल है, उन्होंने कहा कि पन्ना जिले के अधिकारी निरंकुश हो गये है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें