14 फरवरी को सरकार की ओर से संचालित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेगी. पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने शब-ए-बारात और पंचानन बर्मा (Panchanan Barma) की जयंती के अवसर पर अवकाश घोषित किया है. हालांकि 13 फरवरी को शब-ए-बारात (Mid-Sha’ban) होने की पुष्टि के बाद राज्य सरकार ने इस दिन को भी सार्वजनिक अवकाश दिया है. वहीं 14 फरवरी को पंचानन बर्मा की जयंती के अवसर पर अवकाश देने का निर्णय लिया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आपको बता दें कि शब-ए-बारात एक इस्लामी त्योहार है. इसे इस्लामी महीने शाबान की 15वीं रात को मनाया जाता है. इस्लाम में इसे माफी और दया की रात मानी जाती है. इस दौरान मुस्लिम लोग प्रार्थना करते हैं आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और अपने पूर्वजों को सम्मानित करते हैं. इस रात को मुस्लमानों के द्वारा मस्जिदों और घरों में प्रार्थना करके माफी और मार्गदर्शन की तलाश करते हैं.
कौन है पंचानन बर्मा
14 फरवरी को पंचानन बर्मा की जयंती है. आपको बता दें कि पंचानन बर्मा बंगाल के राजबंशी नेता और सामाजिक सुधारक थे. उनकी जयंती उनके सामाजिक सुधारों के योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाई जाती है. इनमें विशेष रूप से हाशिये पर रहने वाली कोच राजबंशी और किसान समुदायों का उत्थान और महिला सशक्तिकरण शामिल है.
150 करोड़ में बना RSS का नया भवन, संघ के इस 13 मंजिला इमारत में जानें क्या कुछ है खास
15-16 फरवरी की भी छुट्टी
इसके अलावा 15 व 16 फरवरी को भी राज्य भर के सरकारी स्कूल, सरकरी कार्यालय शनिवार और रविवार होने के चलते बंद रहेंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक