अयोध्या. जिले में 2 अलग-अलग हादसे में 2 लोगों की जान चली गई है. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ऑटो में अंतिम सफरः खड़े ट्रक से जा भिड़ा यात्रियों से भरा Auto, 4 की चली गई जान, 3 लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग
बता दें कि पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में उस दौरान घटी, जब मऊ यदुवंशपुर दीपापुर निवासी रामसूरत अपने साइकिल से सब्जी लेने के लिए निकले थे. इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी. घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. मृतक के बेटे ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
इसे भी पढ़ें- ‘उप्र की जुमलाजीवी भाजपा सरकार अभी…,’ मैरिज हॉल में तेंदुआ घुसने पर अखिलेश यादव का हमला, कहा- सरकार ये कहकर घटना पर पर्दा डाल देगी कि…
वहीं दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र की है. जहां अंजनीपुरम कॉलोनी निवासी युगलेश प्रताप सिंह अपने स्कूटी से दूध लेने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनको ठोकर मार दी. घटना में युगलेश प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें