Rajasthan News: कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार रात को बदमाशों ने गैस कटर की मदद से एटीएम को काटकर नकदी चुरा ली। घटना गुरुवार सुबह सामने आई, जब पुलिस को चोरी की सूचना अलार्म के माध्यम से मिली। बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रखे 16,800 रुपए चुरा लिए, जबकि एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था।

चोरी की घटना का विवरण
बोरखेड़ा थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि मानपुरा चौराहे पर स्थित इस एटीएम को गैस कटर से काटा गया। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश रात के समय तीन से चार की संख्या में आए थे और उन्होंने अपने चेहरे ढककर एटीएम को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि बैंक के कर्मचारियों ने एटीएम में 16,800 रुपए की मौजूदगी की पुष्टि की है।
पुलिस की जांच जारी
चोरी के बाद बदमाश गैस कटर और ऑक्सीजन सिलेंडर को मौके पर ही छोड़ गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए हैं, जिनमें बदमाशों की संख्या तो दिखाई दे रही है, लेकिन उनके चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने एटीएम के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड, एमओबी और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरी के मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
पढ़ें ये खबरें
- जिंदा है तो कैसे दे दे… 3 बीघा जमीन के लिए 80 वर्षीय सास की पिटाई, पीड़िता बोली- हमें बहुओं से बचाओ
- ‘मेरे फोटो को सीने से यार…’, सिपाही ने बार-बालाओं के साथ लगाए ठुमके, लुटाए पैसे, VIDEO वायरल
- बैंगन की सब्जी नहीं है पसंद तो बनाएं “दही वाले बैंगन कतरी, झटपट बन जाएगी ये डिश
- नीतीश कुमार बेचैन, घर के बाहर लगी एकनाथ शिंदे की तस्वीर: प्रमोद तिवारी का तंज
- PCC चीफ बैज बोले – सड़क मरम्मत के लिए पैसे नहीं, डिप्टी सीएम साव के भांजे की तेरहवीं में PWD ने खर्च किए 90 लाख, AAP ने भी मांगा जवाब, लोक निर्माण विभाग ने कहा – आरोप भ्रामक, किसी निजी कार्यक्रम का नहीं किया भुगतान

