दिल्ली में सरकार गठन के बाद केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना लागू की जाएगी. BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता (Vijender Gupta) ने दिल्ली LG वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को चिट्ठी लिखकर PM मोदी की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) को लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस योजना को दिल्ली में लागू करने से आम लोगों को राहत मिलेगी और पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी मजबूत होगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दिल्ली में सरकार गठन से पहले ही बीजेपी के नेता एक्टिव हो गए है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रोहिणी सीट से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा है. उन्होंने दिल्ली में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुषमान भारत और हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम लागू करने की मांग की है. भाजपा ये आरोप लगाती रही है कि आप की सरकार ने इसे लागू नहीं किया.
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की बढ़ाई गई सुरक्षा, खतरे की सूचना पर दी गई Z कैटेगरी सिक्योरिटी
केंद्र सरकार ने साल 2021 में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत लाभार्थी परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने अपनी चिट्ठी में कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कई बार बोला है. आयुषमान भारत योजना लागू करने से आम लोगों को राहत मिलेगी और पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी मजबूत होगी.
इस राज्य में वैलेंटाइन डे पर स्कूल रहेंगे बंद, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला, 4 दिनों तक रहेगा अवकाश
आप सरकार ने नहीं किया लागू- विजेंद्र गुप्ता
विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ” दिल्ली में पिछली आप सरकार ने लागू नहीं किया गया, जिससे स्वास्थ्य सुविधाए प्रभावित हुए. केंद्र सरकार ने दिल्ली में इन योजनाओं को लागू करने के लिए लगातार प्रयास किए लेकिन आप नेतृत्व ने इन्हें रोक दिया.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक