![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मां के साथ स्कूल जा रहे 7 साल के बच्चे के अपहरण की घटना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। पटवारी ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा कि अंधेरनगरी के अपराध अब हद पार करते जा रहे हैं। ग्वालियर के मुरार में अब मां की आंख में मिर्ची झोंक कर बदमाश बच्चे को उठा ले गए! मुख्यमंत्री जी, गृहमंत्री के पद पर बने रहने की आपकी जिद मासूम की जिंदगी पर भारी पड़ रही है! इससे पहले कि कानून व्यवस्था में आम नागरिकों की आस्था खत्म हो जाए, जाग जाइए!
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/PATVARI-JITU-1.jpg)
READ MORE: मां की आंखों में मिर्ची झोंक बदमाशों ने किया 7 साल के बच्चे का अपहरण, CCTV में कैद वारदात, नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
SP ने 2 लाख इनाम का किया ऐलान
वहीं घटना के बाद भिंड SP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सूचना जारी करते हुए बच्चे का पता बताने वाले को 2 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि आमजन से अपील है कि ग्वालियर में सीपी कॉलोनी मुरार में 06 साल के बच्चे का अज्ञात लोगों द्वारा लाल रंग की बाइक से अपहरण किया गया है। एक लड़के की ब्लैक टीशर्ट पर IRON NEVER LIES लिखा है। बदमाशो के cctv फुटेज मिले है, इनके बारे में कोई जानकारी मिले तो पुलिस से संपर्क करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा, साथ ही उसे 2 लाख रुपए का इनाम भी दिया जाएगा।
यह है पूरा मामला
घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र स्थित सीपी कॉलोनी की है। जहां 7 साल के मासूम बच्चे के अपहरण से सनसनी फैल गई है। शक्कर-गुड़ कारोबारी राहुल गुप्ता के 7 साल के बेटे शिवाय गुप्ता का आज गुरुवार (13 फरवरी) को सुबह अपहरण हुआ। 7 साल के शिवाय को उसकी मां आरती घर से स्कूल वैन तक छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान मुख्य सड़क से 30 मीटर पहले ही गली में पहले से रैकी कर रहे लाल रंग की बाइक सवार 2 बदमाशों ने मां की आंखों में मिर्ची झोंकी और बच्चे शिवाय को छीन कर भाग निकले।
कानून व्यवस्था पर उठे सवाल ?
अपहरण की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही SP, IG सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों पर 30 हजार का इनाम घोषित कर शहर की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। अपहरण की इस घटना से लोगों में दहशत है। व्यापारियों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/BHIND4-2-473x1024.jpg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें