![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: पटना जिले के मनेर में आगामी 21 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा होना है, ऐसे में पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह दानापुर के रास्ते मनेर के शेरपुर पहुंचे, जहां सबसे पहले पटना रिंग रोड से जोड़ने वाले सड़क मार्ग के निर्माण कार्य को दानापुर से लेकर मनेर तक के पटना डीएम संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इसके बाद पटना डीएम ने शेरपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां का जायजा भी तमाम अधिकारियों के साथ लिया.
स्थलों का निरीक्षण किया
पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना जिले में कई इलाकों में रोड निर्माण के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा भी चल रहा है, ऐसे में रोड निर्माण को लेकर निरीक्षण किया गया है, जो भी कार्य पूरे हो चुके हैं. उनके उद्घाटन को लेकर भी अधिकारों के साथ स्थलों का निरीक्षण किया गया है.
21 तारीख को कार्यक्रम संभावित
इसी के तहत आज हम सभी लोगों ने शिवाला आरोबी के अलावा उसरी छितनावा क्षेत्र इलाके में रोड निर्माण कार्य पूरा हो चुका हैं. सड़क निर्माण को लेकर निरीक्षण किया गया है. साथ ही डीएम ने बताया कि पटना जिले में 21 तारीख को कार्यक्रम संभावित है. इसलिए जो भी कार्य पटना जिले में चल रहे हैं. उसका निरीक्षण किया गया है और जो पूरे हो चुके हैं. उनका उद्घाटन और कई प्रोजेक्ट को लेकर शिलान्यास भी किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें