भुवनेश्वर : बीजू जनता दल (बीजद) के सुप्रीमो और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने गुरुवार को चंपुआ के विधायक सनातन महाकुड़ को पार्टी की विधायक दल की बैठक में शामिल न होने के लिए फटकार लगाई और पूछा कि क्या उनका झुकाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर है।
गुरुवार को बजट सत्र से पहले राज्य विधानसभा में प्रवेश करते समय पटनायक ने महाकुड़ के साथ खुलकर चर्चा की। साथी बीजद विधायकों के साथ पहुंचे पटनायक ने पूछा कि बुधवार को आयोजित बीजद विधायकों की बैठक में महाकुड़ क्यों अनुपस्थित थे। महाकुड़ ने बताया कि वह अस्वस्थ थे, हालांकि पटनायक ने तीखा जवाब दिया। नवीन ने पूछा, “आप कल पार्टी की बैठक में क्यों नहीं आए?” जवाब में चंपुआ विधायक ने कहा, “कल मेरा तबीयत ठीक नहीं था”, यह सुनकर नवीन ने फिर पूछा, “अरे, क्या आप भाजपा की ओर झुक रहे हैं?” विपक्ष के नेता ने महाकुड़ से पूछा कि क्या यह उनकी तबीयत की वजह से है या उनका झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर है, जिससे यह पुष्टि होती है कि नवीन को पता है कि बीजद के कई नेता भाजपा की ओर झुक रहे हैं।
बजट सत्र से पहले ओडिशा विधानसभा में पहुंचे पटनायक के साथ यह संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण बातचीत हुई। हालांकि महाकुड़ ने अपनी राजनीतिक निष्ठा बदलने के इरादे के बारे में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन पटनायक के सवाल से बीजद के भीतर आंतरिक असंतोष को लेकर बढ़ती चिंता का संकेत मिलता है।

पत्रकारों से बात करते हुए महाकुड़ ने कहा, “मैं बीजद नहीं छोड़ रहा हूं। मैं हमेशा पार्टी के साथ हूं। क्योंझर जिले की विकास परियोजनाओं के बारे में चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मिलना जरूरी है। वह राज्य के मुख्यमंत्री हैं, भाजपा के नहीं।” महाकुड़ ने कहा, “नवीन पटनायक ने मुझसे बीजद विधायक दल की बैठक में मेरी अनुपस्थिति के बारे में पूछा। पार्टी प्रमुख होने के नाते उन्हें ऐसा करने का अधिकार है।”
- राज्यपाल, कलेक्टर और ननकी राम की तस्वीर पर जारी है सियासत, बघेल और बैज की तीखी प्रतिक्रिया, पूर्व गृहमंत्री का भी सामने आया बयान
- सरकारी स्कूल में गैरहाजिर गुरुजी: 9 टीचर गायब, 6 अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित, DPC ने प्राचार्य को लताड़ा, कारण बताओ नोटिस जारी
- सिंचाई विभाग के जलाशयों के सिल्ट को निकालने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश, जलभराव की आशंका के चलते सीएस ने अधिकारियों को किया निर्देशित
- लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा लाइनमैन: 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले मांगी थी घूस
- विधानसभा घेराव करने निकले NHM संविदा कर्मी, प्रदर्शनकारियों और पुलिस हुई झूमाझटकी, संघ ने ठोस निर्णय लेने के लिए 15 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम