Bihar News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ से 2 लोग बिहार के अररिया जिले के सिकटी प्रखंड के पररिया गांव शादी करने के लिए पहुंचे. करीब 10 दिनों से वे परड़िया गांव के ग्रामीणों के साथ शादी के लिए लड़की ढूंढने लगे. काफी खोजबीन के बाद सिकटी थाना क्षेत्र के मुरारीपुर के बैंगू मांझी और उनकी पत्नी तारा देवी के पास पहुंचे. लड़की के पिता बैंगू मांझी से उनकी लड़की रितिका की शादी के लिए बातचीत करने लगे. शादी का पूरा खर्च लड़के द्वारा देने की बात कही गई. इसी दौरान कालू चौक पड़रिया से कुछ और लोग भी आए और शादी करने की बात कहने लगे. शादी के खर्च के लिए लड़की के पिता को 15 हजार रुपये दिए गए और सारी तैयारी की गई.

शादी के लिए सभी लोग हुए राजी 

हल्दी, मेहंदी भी लगी, सारे रस्में लड़की के घर पर ही किया गया. सिंदूरदान की बारी आने पर लड़की की मां ने सुंदरनाथ धाम में सिंदूरदान करने की बात कही, तो सभी तैयार हो गए, इसके बाद मंगलवार की संध्या बैंगू मांझी, उनकी बेटी रीतिका, अधेड़ दूल्हा राजीव गुप्ता, उसका जीजा सुनील अग्रवाल और कुछ स्थानीय लोग शादी कराने कुर्साकांटा प्रखंड के सुंदरनाथ धाम मंदिर पहुंचे.

जांच में जुटी पुलिस 

मंदिर कमिटी ने दोनों पक्षों से पहचान पत्र मांगा. पहचान पत्र दिया भी गया, लेकिन जब 2 गवाहों को देने की बात कही, तो स्थानीय लोग सुंदरनाथ धाम मंदिर से चले गए. इसके बाद धीरे-धीरे दूल्हे के साथ आए लोग भी घर चले गए. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने इसकी सूचना कुआड़ी पुलिस को दी. फिर सुबह कमेटी के माध्यम से लड़का और उनके जीजा को मंदिर बुलाया गया, जहां पर दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद शंका के आधार पर कुआड़ी पुलिस को बुलाकर कमेटी ने लड़का और उनके जीजा को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर पटना डीएम पहुंचे मनेर, निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण