Honda NX200 2025 : होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने आज CB 200X को NX200 के नाम से रिब्रांड कर लॉन्च किया है. यह बाइक ex-showroom ₹1,68,499 की कीमत पर उपलब्ध है और कंपनी के Red Wing और BigWing डीलरशिप्स पर बेची जा रही है. अब भारत में होंडा टू-व्हीलर ने NX कैटेगरी में दो बाइक बेच रही है. 

NX200, NX500 से प्रेरणा लेकर तैयार की गई है, जिसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, आकर्षक ग्राफिक्स, LED हेडलैंप, LED विंकर और X-आकार की LED टेललाइट शामिल है. इसमें 4.2-इंच की फुल-डिजिटल TFT डिस्प्ले दी गई है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ Honda RoadSync ऐप से नेविगेशन, कॉल नोटिफिकेशन और SMS अलर्ट की सुविधा प्रदान करती है. साथ ही, USB C टाइप का चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है.

Honda NX200 2025 : अब मिलेगा ड्यूल-चैनल ABS

नई NX200 में Honda Selectable Torque Control (HSTC) के साथ-साथ Assist & Slipper क्लच दिया गया है, जो विभिन्न सड़क परिस्थितियों में बेहतर रियर व्हील ट्रैक्शन और स्मूथ गियर शिफ्टिंग सुनिश्चित करता है. सुरक्षा के लिहाज से इस बाइक में ड्यूल-चैनल ABS की भी व्यवस्था की गई है.

पावरपैक्ड 184.4cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन, जो OBD2B कंप्लायंट है, 16.99PS की मैक्सिमम पावर और 15.7Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

NX200 एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है और तीन आकर्षक रंग विकल्प – Athletic Blue Metallic, Radiant Red Metallic और Pearl Igneous Black – में पेश की गई है.