![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: औरंगाबाद जिले में फेसबुक पर एक लड़के ने लड़की के नाम से लड़की की तस्वीर लगाकर एकाउंट बनाया. तस्वीर देख एक लड़की ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दिया. लड़की के नाम से फेसबुक चला रहे लड़के ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट भी कर लिया. फेसबुकिया दोस्ती होने के बाद दोनों के बीच चैटिंग भी शुरू हो गई. इसी दौरान फेसबुक पर लड़की बने लड़के ने लड़की को भरोसे में लेकर उसके फेसबुक और ईमेल एकाउंट का यूजर-पासवर्ड भी ले लिया.
आपत्तिजनक तस्वीरें किया वायरल
इसके बाद लड़के ने लड़की को अपनी सही पहचान उजागर कर बता दिया कि वो लड़की नहीं लड़का है. बात इतने तक नहीं रही, बल्कि लड़का एक दिन लड़की के कमरे पर भी चला आया. बाद में लड़के ने लड़की के ऐन जन्मदिन पर रुपयों की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
10 साल की सुनाई गई सजा
मामले में औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) सह स्पेशल पॉक्सो कोर्ट के जज लक्ष्मीकांत मिश्रा की अदालत ने गुरुवार को औरंगाबाद महिला थाना कांड संख्या-17/23 में सजा के बिंदु पर सुनवाई की. सुनवाई के बाद आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और 10 हजार का जुर्माना भी लगाया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: शादी के लिए हरियाणा से दूल्हा आया बिहार, घोड़ी चढ़ने की बजाए पहुंचा…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें