PCS Ganesh Prasad Singh Dismissed: उत्तर प्रदेश सरकार ने PCS गणेश प्रसाद सिंह को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बर्खास्त कर दिया. जौनपुर पोस्टिंग के दौरान वित्तीय गड़बड़ी और कुशीनगर में नियमों के विपरीत पट्टे देने के आरोप थे. इसके अलावा, दो अन्य PCS अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है. इस संबंध में कार्मिक और नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी किया गया है.

गणेश प्रसाद सिंह आरोप है कि कुशीनगर में रहने के दौरान उन्होंने ग्राम समाज की जमीन नियमों के विपरीत जाकर पट्टे पर दे दिया था. शासन ने इस संबंध में कुशीनगर के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी.

गड़बड़ी की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव भेजा गया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह लखनऊ दौरा आज : मुंशी पुलिया और खुर्रमनगर फ्लाईओवर का करेंगे लोकार्पण, योगी-गडकरी रहेंगे मौजूद

PCS Ganesh Prasad Singh Dismissed: वहीं बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे व बरेली रिंग रोड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण में हुए घोटाले के आरोप में 2 पीसीएस अधिकारियों अशोक कुमार और मदन कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: लखनऊ: फर्जी जेई बनकर Gomti River Front में वसूली कर रहा आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें