कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो हर्ष फायरिंग का है। जिसमें बाराती बारात में हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रतिबंध होने के बावजूद भी लोग बिना किसी डर के हर्ष फायरिंग कर रहे है।

‘अगर बच्चे को खरोंच भी आई तो…’, ग्वालियर किडनैपिंग पर CM डॉ. मोहन ने अफसरों की बुलाई थी बैठक, 15 घंटे बाद बरामद हुआ बच्चा, पढ़ें अपहरण से लेकर अगवा होने की सिलसिलेवार स्टोरी

दरअसल, ग्वालियर के सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बारात में शामिल बारातियों ने हर्ष फायरिंग कर दी। 49 सेकंड के इस वायरल वीडियो में रोड पर खड़े होकर तीन लोग बाराती ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां वायरल वीडियो बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागर ताल रोड स्थित पीसी मैरिज गार्डन के बाहर का होना बताया जा रहा है। जहां गार्डन के गेट पर बारात पहुंचने पर बारातियों ने हर्ष फायर किया है।

निजी स्कूलों के अवैध फीस वसूली में हाइकोर्ट सख्तः 10 फीसदी से ज्यादा फीस वाले स्कूलों को लौटाने होगी राशि

बताया जा रहा हैं कि बारात दतिया जिले के भांडेर तहसील से ग्वालियर आई थी, जब वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने इस वीडियो में फायरिंग कर रहे लोगों के खिलाफ संबंधित थाने को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। ऐसे हर्ष फायरिंग के दौरान कई बेकसूर लोगों ने अपनी जान गवाई है तो वही कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिसे लेकर शादी समारोह और अन्य शुभ कार्यों में हर्ष फायरिंग करने पर शहर में पुलिस ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग हर्ष फायरिंग करने से नहीं चूक रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H