कुंदन कुमार/ पटना. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उपेंद्र कुशवाहा ने आज शुक्रवार (14 फरवरी) को पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, लालू यादव जब बिहार की राजनीति में पीक पर थे, उस समय भी बिहार की जनता ने उन्हें मात्र 22 सीट पर जिताने का काम किया था. अब जबकि उनके राजनीतिक स्थिति बिल्कुल चरमरा गई है, तो वो भाजपा और एनडीए गठबंधन को लेकर कुछ से कुछ बोलते हैं.

पहले अपनी पार्टी संभाले लालू- उपेंद्र कुशवाहा

कुशवाहा ने आगे कहा कि, जबकि बिहार की जनता पूरी तरह से एनडीए के साथ है और जनता देख रही है की किस तरह की राजनीति बिहार में लालू यादव और उनके परिवार के लोग करते हैं. पहले उन्हे अपने पार्टी को संभालना चाहिए. पार्टी के अंदर क्या क्या चल रहा है. उसपर ध्यान दें, दूसरे के बारे में बोलने से अच्छा वही होगा. उन्होंने दावा किया कि, बिहार की जनता एनडीए के साथ है और जनता को सिर्फ और सिर्फ एनडीए द्वारा बिहार के किए गए विकास ही याद है.

मांझी ने कही थी ये बात

वहीं, लालू यादव के सरकार नहीं बनेगी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि, लालू यादव भविष्यवक्ता नहीं है की वो बिहार में एनडीए के भविष्य पर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. पहले वो अपने भविष्य को देखें उनके घर में क्या- क्या हो रहा है? उसके बारे में सोचें. बिहार में फिर से जनता एनडीए का साथ दे रही है और अगला सरकार भी एनडीए का ही बनेगा.

लालू के इस बयान पर मचा है सियासी बवाल

बिहार एनडीए के नेताओं द्वारा किए जा रहे इस दावे पर कि दिल्ली के बाद बिहार की पारी है. 20205 में हम लोग 225 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे…पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने करारा पलटवार करते हुए कल गुरुवार (13 फरवरी) को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, कोई कितना भी दावा कर ले…हमारे रहते बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी. बीजेपी को बिहार की जनता जान-समझ गई है. 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में सिर्फ़ तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- ‘CM आवास वाली डील’ पर बिहार में सियासी भूचाल, सुभाष यादव के बाद अब बड़े साले साधु यादव का बयान आया सामने, कहा- मैंने लालू को…