Bihar Crime: बिहार के हाजीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक परिवार पर ही अपनी बेटी की हत्या कर शव को कब्र में दफनाने का आरोप लगा है. स्थानीय लोगों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद कल गुरुवार (13 फरवरी) को कब्र खोदकर 20 वर्षीय रुबीना खातून के शव को बाहर निकाला गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने लड़की के घरवालों को हिरासत में लिया है.
9 फरवरी को दफनाया गया था शव
पूरा मामला वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर का है, जहां रविवार (09 फरवरी) की रात 20 वर्षीय रुबीना खातून की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. रुबीना की मौत के बाद उसके परिवार वालों ने उसके शव को दफना दिया. हालांकि, गांव वालों का दावा है कि रुबीना की मौत नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या उसके घरवालों ने ही की है.
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती में गुरुवार को रुबीना खातून के शव को बाहर निकाला गया. पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी कराई गई. एसएफएल की टीम ने भी जांच की. शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर रुबीना खातून के परिवार से पूछताछ की. पूछताछ में मामला संदिग्ध लगा तो परिवारवालों को हिरासत में लिया गया है.
प्रेम-प्रसंग में रुबीना की हत्या का आरोप
रुबीना खातून के मौत की वजह प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, रुबीना खातून गांव के ही किसी लड़के से प्यार करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसका परिवार इससे सहमत नहीं था. इसके कारण 9 फरवरी की रात को रुबीना की हत्या कर शव को कब्र में दफना दिया गया.
इस पूरे मामले पर डीएसपी ओम प्रकाश ने कहा कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में आग लगने से 8 घर जलकर खाक, खाना बनाते समय गैस में आग लगने से हादसा, तबाह हुआ कई परिवार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें