Bihar News: पटना-बक्सर एनएच- 922 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी. किशनगंज से प्रयागराज जा रही एक कार, जो कुम्भ स्नान के लिए जा रही थी, डंपर से टकरा गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

ऐसे हुआ हादसा

घटना की जानकारी के अनुसार किशनगंज जिले के कुर्ला कोर्ट थाना क्षेत्र के लोधाबारी गांव के 6 लोग एक कार में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे. रात के समय जब वे कठार खुर्द गांव के पास पहुंचे, तो सड़क पर एक पंचर डंपर खड़ा था और कार उसमें टकरा गई.

2 की हुई मौत

इस दुर्घटना में कमल राजभर की 50 वर्षीय पत्नी फुलेश्वरी देवी की मौत रास्ते में हो गई, जब उन्हें डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा था. वहीं, गणेश राजभर के 35 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न राजभर की इलाज के दौरान बक्सर सदर अस्पताल में मौत हो गई. 

सभी की हालत गंभीर

इसके अलावा गंभीर रूप से घायल अन्य लोग मंटू राजभर की 50 वर्षीय पत्नी सरली देवी, गणेश राजभर की 32 वर्षीय पत्नी आशा देवी, रेनु कुमारी (23 वर्ष) और कार के चालक मुनारूल (35 वर्ष) हैं. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- महिला प्रिंसिपल ने मास्टर साहब को जूते से पीटा! दोनों के बीच लत्तम-जुत्तम का VIDEO सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल