परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नरवर कस्बे में चार गधों ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। गधों के हमले में घायल व्यक्ति नरेंद्र जाटव को मुंह पर 12 टांके आए हैं।

दरअसल, नरेंद्र जाटव अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। उसी दौरान गधों ने उस पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि नरवर कस्वे में गधों की संख्या अधिक है और गधों के मालिक शाम के समय उन्हें खुला छोड़ देते हैं। 

घायल ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर नगर पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ पर आरोप लगाए। जिसके बाद नरवर नगर पंचायत ने गधा पालकों को हिदायत दी है कि वह अपने गधों को नगर में खुला न छोड़े। नगर में आवारा घूम रहे गधों को पकड़ने अभियान चलाया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H