कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना में वैलेंटाइन डे को अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया गया. दरअसल, ट्रांस जेंडर समुदाय के सदस्यों ने इस दिवस के मौके पर खूब धमाल मचाया. इन सदस्यों का कहना था कि प्रेम करने का हक सबको है. पटना में दोस्ताना सफर संस्था की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर, एलजीबीटी, थर्ड जेंडर के अलावा कई अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. इन सभी का कहना था कि प्रेम पर पहरा नहीं होना चाहिए. प्रेम करने का हक सबको है.

‘प्यार बस प्यार होता है’

इस मौके पर दोस्ताना सफर की रेशमा प्रसाद ने कहा कि जब वैलेंटाइन की बात होती है, तो लोग प्यार पर पर्दा डालने की बात कहते हैं. कुछ लोग इसे सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन कुछ और भी लोग होते हैं, जो इसका विरोध करते हैं, लेकिन प्यार का कोई विरोध नहीं कर सकता है. प्यार बस प्यार होता है. माता-पिता, पति-पत्नी या बच्चों का प्यार, इससे कोई मरहूम नहीं होता. वह उसके जीवन में रहता है.

‘प्रेम है, तो जीवन है’

आगे रेशमा प्रसाद ने कहा कि इसी प्यार के लिए हमने ऐसा मंच तैयार किया, जो लोगों के लिए खुला रास्ता हो. आज यहां पर 5, 7 सौ लोग एकत्र हुए. सबने इसी बात को सेलिब्रेट किया कि हम प्रेमी हैं, अपराधी नहीं, जो प्रेम करते हैं और इसके लिए जो दुर्भावना है, यह गलत है. हर कोई प्रेम चाहता है. वह अपना प्रेम चाहता है, बगल वाले का प्रेम नहीं चाहता. प्रेम है, तो जीवन है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: महिलाओं को आर्थिक न्याय देने के प्रति तेजस्वी यादव के सोच से प्रशांत किशोर इतना बेचैन क्यों- राजद प्रवाक्ता