लखनऊ. जल्द ही योगी सरकार के मंत्रीमंडल में बदलाव होगा. यानी मंत्रिमंडल विस्तार होने से कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. कई नए चेहरों को योगी मंत्रीमंडल में शामिल किया जाएगा. ये कदम 2027 विधानसभा चुनाव को देखते हुए उठाया जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. इनके अलावा जाति समीकरण को साधने के लिए भाजपा दलित और पिछड़े वर्ग से भी एक-एक मंत्री बना सकती है.

इसे भी पढ़ें- ‘न तो स्वर्ग होता और न ही नर्क’, सांसद अफजाल अंसारी के बयान पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

बता दें कि भाजपा 2027 चुनावी समीकरण बिठाने में जुट गई है. भाजपा यूपी में खाली पदों में नए मंत्रियों को जगह देने की सोच रही है. फिलहाल योगी सरकार के मंत्रीमंडल में यही वजह है कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई नेताओं के साथ मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की. 21 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 19 राज्यमंत्री हैं. जिनकी कुल संख्या 54 है. सरकार में 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसे में 6 पद और भरे जा सकते हैं. अगर इन 6 पदों को भरा जाता है तो 6 और मंत्री यूपी सरकार में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें- मासूम को निगल गई मौतः झप्पर में 7 महीने के बच्चे को सुलाकर काम करने लगे मां-बाप, फिर अचानक लगी आग और…

वहीं अगर योगी सरकार 6 पदों को नहीं भरती है तो कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर लखनऊ में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्रियों के साथ चर्चा की है. ऐसे में अब ये देखना होगा कि भाजपा अपने मंत्रीमंडल में किसे शामिल करेगी और किसे बाहर का रास्ता दिखाएगी.