हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में बेहतर बिजली आपूर्ति और स्वच्छता बनाए रखने के प्रयासों को सराहते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्रिड ऑपरेटर का सम्मान किया। विजय नगर जोन में बने नए रसोमा ग्रिड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने ग्रिडों और बिजली कार्यालयों की स्वच्छता पर जोर दिया और ट्रिपिंग को न्यूनतम स्तर पर रखने के निर्देश दिए।

READ MORE: इंदौर में अपराधियों पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 5 बदमाशों को किया 6 महीने के लिए जिला बदर

शुक्रवार शाम ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इंदौर के विजय नगर जोन में स्थित 33/11 केवी के नए रसोमा ग्रिड का निरीक्षण किया। यह ग्रिड आरडीएसएस योजना के तहत 2.35 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस दौरान उन्होंने ग्रिड ऑपरेटर राकेश पासवान को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया और माला पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया। ऊर्जामंत्री ने निरीक्षण के दौरान ग्रिड ऑपरेटर और इंजीनियरों से आईसोलेटर और वीसीबी ऑपरेट करवाकर ग्रिड की तकनीकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने लॉगबुक की जांच करते हुए ट्रिपिंग के कारणों की जानकारी ली और निर्देश दिया कि ट्रिपिंग का स्तर न्यूनतम रखा जाए, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके। 

READ MORE: जंगल की आग से वन संपदा और ग्रामीणों की आजीविका पर संकट, IIT इंदौर और IIFM की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

ऊर्जामंत्री को इंदौर शहर की बिजली व्यवस्था और आरडीएसएस योजना की जानकारी मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया और शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने दी। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री विनय प्रताप सिंह, अरविंद सिंह और प्रेम पालीवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H