Rajasthan News: राजस्थान के अलवर स्थित आरती बालिका गृह में 12 वर्षीय बच्ची की मौत के मामले में राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। सरकार ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा और सदस्य भूपेंद्र सैनी व सुरज्ञान सिंह जाट का कार्यकाल तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।

बीमारी के दौरान इलाज न मिलने से गई मासूम की जान
करीब दो साल पहले अलवर जिले की अरावली विहार थाना पुलिस को एक बच्ची लावारिस हालत में काला कुआं इलाके में घूमती हुई मिली थी। उसे पुलिस ने आरती बालिका गृह में भेज दिया, जहां वह दो साल तक रही।
31 जनवरी को बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे अलवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने ब्रेन टीबी की पुष्टि की। हालत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया, लेकिन इलाज में देरी और सही समय पर उचित देखभाल न मिलने के कारण उसने दम तोड़ दिया।
सरकारी अनुदान नहीं मिला
बालिका गृह के संचालक चेतराम सैनी ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चार साल से सरकारी अनुदान नहीं मिल रहा था, जिसकी वजह से संस्थान के कामकाज पर असर पड़ा। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार बाल कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रविकांत को पत्र लिखकर मदद मांगी और फोन पर भी बात की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची की मौत के बाद उसका शव तीन दिन तक मोर्चरी में पड़ा रहा, क्योंकि कोई अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा था।
सरकार की कार्रवाई और जांच कमेटी का गठन
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और दो सदस्यों को तत्काल हटा दिया। साथ ही, जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है।
इस कमेटी में
- सहायक कलेक्टर सुनीता यादव (अध्यक्ष)
- जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कपिल भारद्वाज
- कलक्ट्रेट सहायक लेखाधिकारी रजनीश अरोड़ा
को शामिल किया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जांच कमेटी इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपे।
पढ़ें ये खबरें
- अनिरुद्धाचार्य के बयान पर सपा ने घेरा, कहा- बहन बेटियों के बारे में कही बेहद आपत्तिजनक बात
- BIHAR TOP NEWS TODAY: मधुबनी को मिली बड़ी सौगात, चिराग के बयान से सियासी भूचाल, एंबुलेंस में होमगार्ड अभ्यर्थी से गैंगरेप, एक क्लिक में पढ़ें दिन की सभी बड़ी खबरें…
- Rewa Regional Tourism Conclave: 3000 करोड़ से ज्यादा के मिले निवेश प्रस्ताव, सीएम डॉ. मोहन यादव ने पंचायत की ‘रिंकी’ और एक्टर मुकेश तिवारी समेत कई निवेशकों से की चर्चा
- पति निकला सचिव पत्नी का हत्यारा : दो साल पहले हुई थी लव मैरिज, वारदात की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
- मनचाहा धन पाने के लालच में दी 7 साल की मासूम की बलि: नार्को टेस्ट में आरोपियों ने उगला सच, पुलिस ने भाई-भाभी समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार