ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का बिगुल बज चुका है। आज से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जिसमें लाखों छात्र शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा के लिए राजधानी भोपाल में 50 केंद्र बनाए गए है। वहीं नकल रोकने लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों के बाहर नकल पेटियां लगाई है। 

READ MORE: CBSE Board Exam: विद्यार्थी विश्वास और सकारात्मक भाव से परीक्षा में हो शामिल, CM डॉ. मोहन ने विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए दीं शुभकामनाएं

राजधानी भोपाल की बात करेें तो यहां करीब 12 हजार स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होंगे। लगभग 50 केन्द्रों पर इनकी परीक्षा होगी। इनमें केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय से लेकर प्राइवेट स्कूल तक शामिल हैं।

स्टूडेंट को दस बजे के बाद परीक्षा केन्द्रों पर एंट्री बैन हो जाएगी। इलेक्ट्रिक डिवाइस मिला तो नकल प्रकरण दर्ज हो सकता है। सीबीएसई ने परीक्षा की गाइडलाइन के तहत स्टूडेंट को सुझाव दिए हैं। परीक्षा(CBSE Exam 2025) में गड़बडी रोकने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रेल तक चलेंगी और कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H