![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. CG Morning News : नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना आज सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी. महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा. सुबह 9 बजे से डाकमत पत्रों की गिनती होगी शुरू. वहीं सुबह 9:30 बजे से ईवीएम मशीन से मतों की गणना होगी. रायपुर निगम की मतगणना सेजबहार स्थित केंद्र में होगी. रायपुर जिले में 1 नगर निगम, 5 नगर पालिका तथा 5 नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1290 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 338 टेबल लगेंगे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
नई धमतरी-रायपुर रोड पर भारी वाहन आज प्रतिबंधित
15 फरवरी को सेजबहार रोड पर नगरीय निकाय मतगणना केंद्र की वजह से धमतरी-रायपुर नए रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. रायपुर से आने वाले वाहन संतोषीनगर से कमल विहार तक जा सकेंगे और फिर भीतरी रास्तों से देवपुरी के पास पुराने धमतरी रोड पर पहुंचेंगे. धमतरी-भखारा की ओर से आने वाले वाहन अभनपुर रोड का उपयोग करेंगे. केवल सरकारी अफसरों के वाहन ही मतगणना केंद्र के भीतर जा सकेंगे, जबकि प्रत्याशियों और मीडिया के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है.
छत्तीसगढ़ माशिम की हेल्पलाइन आज से शुरू
छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है. ऐसे में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावक के लिए परीक्षा व विषय संबंधी समस्याओं के लिए आज से हेल्पलाइन शुरू किया जा रहा है. माशिम की अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू के निर्देश पर यह पहल की गई है. सुबह 10:30 से शाम 05: 00 बजे तक के मंडल के टोल फ्री नम्बर 1800-2334363 से समाधान प्राप्त कर सकते है.
निशान यात्रा
सालासर बालाजी मंदिर श्रीसालासर धाम छोकरानाला के सप्तम वार्षिकोत्सव के अंतर्गत निशान यात्रा, श्रीराम मंदिर से अपरान्ह 3.30 बजे.
वर्कशॉप
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर वर्कशॉप, चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल के भवन में अपरान्ह 3 बजे से.
भागवत कथा
पं. कृष्णा गौड़ शास्त्री की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत सुदामा चरित्र, कुरुक्षेत्र में राधा-कृष्ण का मिलन, भगवान शुकदेव विदाई एवं व्यास पूजन के प्रसंग, अशोका पॉमेडौज डूंडा में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें