कुंदन कुमार/ पटना. बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस के प्रभारी को बदला गया है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय इंचार्ज कृष्णा अल्लावरु को बिहार का नया कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. इससे पहले मोहन प्रकाश बिहार कांग्रेस के प्रभारी थे, जिन्हें अब प्रभारी पद से हटा दिया गया है.

कांग्रेस ने 6 राज्यों में बदला प्रभारी

आपको बता दें कि बिहार सहित झारखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना में भी कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रभारी को बदला है और नए प्रभारी को नियुक्त किया है. निश्चित तौर पर बिहार में कांग्रेस पार्टी को विधानसभा के चुनाव की तैयारी करना है. अभी तक बिहार कांग्रेस के संगठन जिला स्तर पर ठीक ढंग से नहीं बन पाया था और इसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय कमेटी के लोग ने नाराजगी दिखाई थी. इस बीच कृष्णा अल्लावरु को बिहार कांग्रेस को नया प्रभारी बनाया गया है और देखना यह है कि नए प्रभारी के बाद बिहार कांग्रेस के संगठन की स्थिति ठीक होती है या नहीं.

अल्लावरु को विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी

कृष्णा अल्लावरु बिहार के वर्तमान प्रभारी मोहन प्रकाश की जगह मिली है. मोहन प्रकाश बिहार कांग्रेस के एक साल से अधिक समय तक प्रभारी रहे. उनके नेतृत्व में पार्टी ने बिहार में लोकसभा की तीन सीटें जीतीं. अब कांग्रेस ने कृष्णा अल्लावरु पर दांव आजमाया है. उनकी गिनती बेहतर रणनीतिकार में होती है. उनकी सांगठनिक क्षमता भी कुशल मानी जाती है. अब इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी अल्लावरू को सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: जदयू सांसद संजय झा ने लालू यादव पर कसा तंज, कहा- ‘लालू यादव 2005 से लगातार चुनाव हार रहे हैं’