योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के सीपी कॉलोनी से छह साल के मासूम शिवाय गुप्ता का अपहरण करने वाले बदमाशों के बसैया क्षेत्र से जुड़े होने का संदेह है। इसी आधार पर ग्वालियर पुलिस की दो टीमें माता बसैया क्षेत्र में जांच में जुटी हैं। पता चला है, कि शिवाय को काजीबसई गांव के बाहर छोड़कर दोनों अपहरणकर्ता बसैया गांव की तरफ भागे हैं। जिसके चलते ग्वालियर पुलिस माता बसैया क्षेत्र के गांव-गांव में सीसीटीवी कैमरों को तलाश रही है। जिससे बदमाशों की पहचान में मदद मिल सके।

रेलवे चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर 75 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, CBI ने रंगे हाथों दबोचा, बिल पास कराने ठेकेदार से मांगे थे पैसे   

दरअसल, यूकेजी के छात्र शिवाय गुप्ता का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। जिसे साढ़े 13 घंटे बाद माता बसैया थाना क्षेत्र के काजीबसई गांव के बाहर छोड़कर भाग गए। शिवाय को सकुशल उसके परिवार को सौंपने के बाद ग्वालियर पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुट गई है। ग्वालियर के एडिशनल एसपी कृष्णलाल चंदानी और सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार की अगुआई में दो टीमें बसैया क्षेत्र में पहुंची। ग्वालियर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ग्रामीणों से पहचान करवाई।

एक टीम ने बसैया, काजी बसई क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो डीएसपी मनीष यादव के साथ एक टीम बिचौली गांव के पास ग्रामीणों से पूछताछ एवं सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी रही। पुलिस को दो संदिग्धों के नाम पता चले हैं, लेकिन उनकी पुष्टि नहीं की है। एएसपी चंदानी ने बताया, कि आरोपी माता बसैया गांव की तरफ भागे हैं। पूरा संदेह है कि आरोपी इसी क्षेत्र के हैं। और बसैया क्षेत्र में जांच अभी जारी है।

ई-व्हीकल खरीदने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी, एक साल के लिए टैक्स-रजिस्ट्रेशन चार्ज में मिलेगी छूट, जानें क्यों बदली पॉलिसी 

बतादें कि, बदमाशों के चंगुल से छूटे शिवाय गुप्ता तक सबसे पहले बसैया थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर व उनकी टीम पहुंची थी, जयपाल गुर्जर ही शिवाय को मुरैना एसपी आफिस लाए। इसे लेकर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ समाज के वरिष्ठ लाेगों ने माता बसैया थाना पहुंचकर थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर व उनकी टीम का फूल माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H