![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुंदन कुमार/पटना. सरकारी कार्यालय में छुट्टी होने के कारण लगातार श्रद्धालुओं में महाकुंभ जाने की होड़ पटना जंक्शन पर दिख रहा है. पटना जंक्शन से प्रयागराज के तरफ जाने वाले ट्रेनों में खचाखच भीड़ है. यहां तक की लोग इमरजेंसी खिड़की से भी ट्रेन में घुस जा रहे हैं. पटना से खुलने वाली 67 ट्रेनों में 28 फरवरी तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.
15 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा परिचालन
इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन बढ़ाने का निर्णय लिया है. 15 फरवरी से 27 फरवरी तक यह स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा, जिससे कि श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी. पांच स्पेशल ट्रेन 15 फरवरी से जो शुरू हो रहा है, उसमें जोगबनी टूंडला कुंभ स्पेशल, वलसाड दानापुर महाकुंभ स्पेशल, के साथ-साथ कई ऐसे ट्रेनें हैं, जिसे प्रयागराज तक जाएंगे.
डीआरएम ने लिया कई स्टेशनों का जायजा
पूर्व मध्य रेलवे ने दावा किया है कि श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में कोई दिक्कत नहीं हो इसको देखते हुए ही पटना जंक्शन से पांच नए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, दानापुर की डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने दानापुर गया जहानाबाद सहित कई स्टेशनों पर यात्री और ट्रेन सेफ्टी का जायजा लिया. पटना जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर सेफ्टी को लेकर बेहतर इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- कल दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम नीतीश, PM मोदी से हो सकती है मुलाकात, सीट शेयरिंग को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें