Chhaava Movie Review:  जानें- किन वजहों से ये फिल्म है 'मस्ट वॉच'

विक्की कौशल की 'छावा' ने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया है. फिल्म साल की बिगेस्ट ओपनर बन गई है

इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस हिला डाला और 31 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की.

फिल्म में कई ऐसी वजहे हैं जिनके चलते इसे थिएटर में देखना जरूरी है.

छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए विक्की ने महीनों की कड़ी ट्रेनिंग ली

विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग

'छावा' में संभाजी महाराज की सैन्य प्रतिभा, राजनीतिक रणनीतियों और व्यक्तिगत बलिदानों पर गहराई से प्रकाश डाला गया है.

योद्धा की कहानी

'फाड़ देंगे मुगल सल्तनत की छाती अगर मराठा साम्राज्य के विरुद्ध सोचने की जुर्रत की'

जबरदस्त डायलॉग

औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना और महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना

शानदार स्टार कास्ट

जोश से भर देने वाले युद्ध गीतों से लेकर दिल को छू लेने वाली धुनों तक, आपके दिल में बस जाती है

शानदार विजुअल और जबरदस्त म्यूजिक

Valentine’s Day पर दुनियाभर में होती हैं इतनी शादियां, हैरान कर देंगे आंकड़े