
कुंदन कुमार/पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त देने के लिए आ रहे हैं. बिहार सरकार में मंत्री जनक राम को इस कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है। कार्यक्रम प्रभारी बनाए जाने पर जनक राम ने कहा कि, बिहार की जनता आंखें बिछाए बैठी है. लगभग 11 करोड लोग देश में किसान सम्मान योजना से लाभान्वित हैं और बिहार में 81 लाख लोग किसान सम्मान योजना से लाभान्वित हैं. प्रधानमंत्री डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में राशि उपलब्ध कराएंगे।
रिमोट कंट्रोल जनता के पास- जनक राम
वहीं, बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बदलने पर मंत्री जनक राम ने कहा कि, पूर्व के बिहार प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास को राजद में अपमानित करने का काम किया, यह बिहार की जनता ने देखा है। कांग्रेस से कितना भी प्रदेश पर भारी बदल ले लेकिन जनता देख रही है कि परिवार बाद और वंशवाद को किसने बढ़ाया है? उन्होंने कहा कि, रिमोट कंट्रोल जनता के पास है, और देश की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी।
‘राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा’
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को विपक्ष द्वारा चुनावी जुमला बताने पर उन्होंने कहा कि, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल भी कहा करते थे कि मुझे हराने के लिए कई जन्म लेना पड़ेगा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी जनता के जनादेश का पालन करती है और वही घमंड और गुरूर में यह सब बयान दे रहे हैं। क्योंकि बिहार में गरीब का बेटा मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बना है। राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा।
तेजस्वी यादव को दिया ये जवाब
वहीं, नेता प्रतिपक्ष द्वारा 11:00 बजे दिन में भी बिहार की बेटियों के सुरक्षित नहीं रहने के बयान पर उन्होंने कहा कि, उनकी बातों में सत्यता होती तो विदेश में रह रही उनकी बहन या बेटी बिहार में यात्रा नहीं करती। यह बिहार के लोग जान रहे हैं। बिहार में सुशासन की सरकार है इसलिए उनकी बहन भी विदेश में न रहकर भारत में, बिहार में रह रही है।
वही चिराग पासवान के पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि, एनडीए में मुख्यमंत्री के पद के लिए कोई आपाधापी नहीं है। हमारे नेता बैठते हैं और चेहरा का चुनाव होता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें