सुनील पासवान, बलरामपुर– वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने आज एक भरमार बंदूक बरामद की है. पुलिस ने जीप रोक कर उसमें सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की, लेकिन संतुष्टजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण कराने पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त एवं सर्चिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को जीएच 07 सी 7513 वाहन में कुछ गतिविधियां होने की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस ने गजाधरपुर पहुंचे, वहां वाहन को रोक कर तलाशी ली गई. उस दौरान वाहन से पुलिस को चटाई में लपेटा एक भरमार बंदूक मिली.

पूछताछ में चालक परमेंद्र खेरवार पिता बंदे खैरवार (22 वर्ष), व्यक्ति गणेश साय पिता सहनु साय (55 वर्ष) ने थाना चैनपुर जिला गुमला झारखंड का होना बताया. साथ ही बंदूक खुद की होने की बात कही. लेकिन उन्होंने इस बंदूक का लाइसेंस नहीं दिखा पाया. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जीप को भी जब्त कर लिया. पुलिस दोनों आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.