कुंदन कुमार/पटना. पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को बड़ा झटका लगा है. मोकामा फायरिंग मामले में सेशन कोर्ट ने अनंत सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. सेशन कोर्ट में आज शनिवार को दोनों पक्षों की हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने अभी-अभी फैसला दिया है की अनंत सिंह को जमानत नहीं दी जा सकती. अनंत सिंह को अब जमानत के लिए पटना हाई कोर्ट का रुख करना होगा.

अनंत सिंह ने किया था सरेंडर

मोकामा फायरिंग मामले में पुलिस ने अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने 24 जनवरी को गैंगस्टर सोनू और अनंत सिंह के समर्थक रौशन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया था.

60 से 70 राउंड हुई थी फायरिंग

बता दें कि इस पूरे मामले में अब तक 5 FIR दर्ज की गई हैं, जिनमें से एक एफआईआर पुलिस की ओर से दर्ज की गई है. गौरतलब है कि 22 जनवरी को हुई फायरिंग में लगभग 60-70 राउंड गोलियां चली थीं. ग्रामीण SP विक्रम सिहाग ने बताया था, ‘बुधवार सुबह में हेमजा गांव के मुकेश सिंह के घर पर सोनू-मोनू की ओर से पैसे के लेन-देन को लेकर ताला मार दिया गया. इसी समस्या का समाधान करने के लिए अनंत सिंह यहां आए थे.’ इस घटना के बाद पुलिस ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश के दिल्ली दौरे पर RJD द्वारा सवाल उठाए जाने पर भड़के संजय झा, लालू-राबड़ी सरकार की याद दिलाते हुए तेजस्वी को दी आईना देखने की सलाह