Pradosh Vrat: 25 फरवरी 2025, मंगलवार को माह का अंतिम प्रदोष व्रत रखा जाएगा, जिसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है. इस दिन त्रयोदशी तिथि दोपहर 12:47 बजे से प्रारंभ होकर 26 फरवरी 2025 को सुबह 11:08 बजे तक रहेगी.

शिव पूजन के लिए प्रदोष काल का शुभ मुहूर्त शाम 6:18 बजे से रात 8:49 बजे तक रहेगा. श्रद्धा और विश्वास के साथ इन उपायों को करने से भगवान शिव और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है.

भौम प्रदोष व्रत के लाभ और उपाय

भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. निम्नलिखित उपाय इस दिन किए जा सकते हैं:

ऋणमोचक मंगल स्रोत का पाठ करें (Pradosh Vrat)

  • आसन पर बैठकर हाथ जोड़कर ऋणमोचक मंगल स्रोत का 11 बार पाठ करें.
  • ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलने की मान्यता है.

हनुमान जी की पूजा करें

  • शाम के समय हनुमान मंदिर जाएं या घर पर हनुमान जी की मूर्ति के सामने घी का दीपक जलाएं.
  • हनुमान चालीसा का पाठ करें और बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं.
  • यह उपाय आर्थिक परेशानियों और कर्ज से बचाव के लिए किया जाता है.

शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल चढ़ाएं (Pradosh Vrat)

  • कर्ज से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर केसर मिलाकर जल अर्पित करें.
  • यह उपाय आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायक माना जाता है.