अनूप मिश्रा, बहराइच. भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चरस की बड़ी खेप बरामद की है. रूपईडीहा थाना क्षेत्र के बाबा परमहंस कुट्टी के पास से पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 4 किलो 50 ग्राम चरस बरामद की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गई है.

इसे भी पढ़ें- पत्नी, पति और वो एक डिमांडः महिला को बार-बार इस चीज के लिए किया जा रहा था तंग, बात नहीं बनी तो ससुरवालों ने लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी नेपाल से भारत में चरस की तस्करी कर रहे थे. जिसकी सूचना मुखबिर से मिली और फिर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर इन तस्करों को गिरफ्तार किया. बरामद चरस की मात्रा 4 किलो 50 ग्राम बताई जा रही है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ रुपये है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- फ्री का है, जितना चाहो लूट लो… मुर्गों से भरी गाड़ी पलटते ही ग्रामीणों ने मचा दी लूट, देखें VIDEO

इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्कर गिरोहों में हड़कंप मच गया है. भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की बढ़ती घटनाओं के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम लगातार सीमा पर गश्त कर रही है, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.