प्रभाकर सिंह. कटनी. रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र बरगवां रोड स्थित चार मंजिला इमारत में 9-10 जनवरी की दरमियानी रात हुई अग्निकांड में हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं. व्यवसायिक इमारत में आग शार्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से नहीं लगी थी. बल्कि प्लानिंग के तहत लगाई गई थी. इस आगजनी की घटना को एक युवक ने अंजाम दिया था. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि आधी रात को अचानक इमारत पूरी तरह से आग के गोले में तब्दील हो गई थी. एक दर्जन फायर ब्रिगेड की मदद से चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया था. शुरुआती दौर में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही थी. लेकिन दो दिन बाद भवन स्वामी अशोक विश्वकर्मा ने एक आवदेन थाने में दिया और जांच की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि एक युवक होटल से लगे पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीम में आग लगाई थी. जिसका वीडियो पुलिस के हाथ लगा. जिस वीडियो के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें- साड़ी दुकान में लगी भीषण आग: दो मंजिला मकान जला, चैन की नींद सो रहे परिवार की ऐसे बची जान 

थाना प्रभारी ने बताया कि आगजनी वाले भवन में पंजाब एंड सिंध बैंक है और उसका एटीएम भी संचालित होता है. पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि आगजनी में एटीएम की सीसीटीवी की रिकार्डिंग खराब हो गई है. उसके बाद उसे रिकवर करने का प्रयास किया गया. जिसमें सफलता मिल गई. पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज को जांचा तो पाया कि रात 12 बजे के बाद एक युवक एटीएम में पहुंचता है और उसमें आग लगाता है. देखते ही देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई.

इसे भी पढ़ें- MP सड़क हादसे में दो युवकों की मौत: सिंगरौली में हाइवा ने बाइक सवारों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने ट्रक-बस समेत कई वाहनों में लगाई आग  

पुलिस ने करीब एक माह की जांच में हादसा या वारदात की स्थिति को स्पष्ट कर लिया है. लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि आग लगने वाल युवक कौन था. उसकी पहचान करने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्से के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. अभी तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान कर सके. मामले की जांच जारी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H