भुवनेश्वर : उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने शनिवार को राज्य विधानसभा में बताया कि 2019 से अब तक ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में 8,100 से अधिक बाल विवाह आधिकारिक तौर पर दर्ज किए गए हैं।
सदन में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने आंकड़े पेश किए कि सरकार ने 2019 से अब तक कुल 8159 बाल विवाह के मामले दर्ज किए हैं।
उनके अनुसार, इस अवधि के दौरान सबसे अधिक 1347 बाल विवाह के मामले नबरंगपुर जिले से सामने आए। 966 बाल विवाह के मामलों के साथ गंजम दूसरे स्थान पर और 636 बाल विवाह के साथ कोरापुट जिला तीसरे स्थान पर है।

बाल विवाह से निपटने के साथ-साथ राज्य बाल श्रम की चुनौती से भी जूझ रहा है। इसी अवधि में, अधिकारियों ने मज़दूरी कर रहे 328 बच्चों को बचाया है। दोनों ही मुद्दे क्षेत्र में लगातार सामाजिक-आर्थिक बाधाओं को रेखांकित करते हैं।
- नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव : मुख्यमंत्री साय ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा – उत्तम हो ओडिशा, हम सबका संकल्प
- वो रोज पैसों को लेकर झगड़ा करती थी… एक लाख की सुपारी देकर पति ने कराई पत्नी की हत्या, ऐसे खुली आरोपी की पोल
- धार कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा: लोहे का गेट गिरने से बुजुर्ग की मौत, सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर उठे सवाल
- बीच सड़क शिक्षकों की दबंगई, युवक से की मारपीट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
- साय सरकार ने व्यवसायियों को दी बड़ी राहत : अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से कर सकेंगे GST भुगतान, सीएम ने कहा – राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को सुदृढ़ करेगी डिजिटल सुविधा
