(सुधीर दंडोतिया की कलम से)

सीनियर अधिकारी की पत्नि और साले साहब का 5 स्टार इन्वेस्टमेंट

एक सीनियर आईएस इस वक्त चर्चा के केंद्र बने हुए अपने काम और पोस्टिंग को लेकर नहीं एक इंवेस्ट को लेकर…साहब की पत्नि और साले साहब ने एक 5 स्टार होटल में पैसा लगाया है वो भी 55 करोड़ रुपये। सीनियर आईएस के बारे में बताते चलें ये साहब की पिछले सरकार में तू तू बोलती थी, लेकिन पिछले एक साल से साइड लाइन हैं। इनका जलवा कांग्रेस सरकार में भी रहा है।

दो आईएस के बीच टेंडर की लड़ाई

सोलर पंप को लेकर एक टेंडर निकाला जाना है, लेकिन दो आईएस की लड़ाई में ये टेंडर अधर में लटक गया है। जिस कंपनी को आईएस टेंडर देना चाहते है वो एक सोलर पंप की कीमत चार हजार देना चाहता है, लेकिन उससे 5 हजार रुपये की मांग की जा रहे है। अब इस चकल्लस के बीच खबर आ रही है, अधिकारियों ने ये तय किया है जो ज्यादा बीड लगाएगा उसे टेंडर दे दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: मैडम का जलवा…गुरु ने डलवाए चेले के यहां छापे…एमपी कांग्रेस में डिफेंडर VS डिफेंडर…थाने की कीमत 10 लाख रुपए !

विरोधी दरबार में अध्यक्ष की तारीफ

एमपी कांग्रेस में सबसे बड़ी बीमारी गुटिया राजनीति रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस में हार के बाद पीढ़ी परिवर्तन हुआ, लेकिन इस बीमारी का कोई इलाज अब तक नहीं मिल पाया है। न्यू ब्रिगेड में भी दूरियां देखी जा सकती है, लेकिन लग रहा है ये बर्फ धीरे-धीरे पिघल सकती है। क्योंकि अब वरिष्ठ नेता जो हार के बाद आलाकमान की नियुक्ति पर बंद कमरे में सवाल उठाते थे वो अब अध्यक्ष जी की तारीफ करते है कहते हैं कैसा भी है मेहनती बहुत है।

न न करते हुए बदल दिए गए प्रदेश प्रभारी

मध्यप्रदेश कांग्रेस को नए प्रभारी मिल गया है। पड़ोसी राज्य के नेता अब ये जिम्मेदारी संभालेंगे, लेकिन मौजूदा प्रभारी की विदाई के कई कारण सामने आ रहे है। एक तो उन्हें एमपी में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी। क्योंकि एमपी में अगले 4 साल चुनाव नहीं होना है। असम में अगले 1 साल के अंदर चुनाव होना है, जहां के वो पहले से प्रभारी है। इसके साथ-साथ प्रभारी एमपी में उनके रिश्तेदारों से भी परेशान थे।

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: सड़क, खडंजा प्रतिबंधित ही हैं…कलेक्टरी बदलवाने में भी चली पूर्व मंत्री की…अध्यक्ष की सुपारी, आईएएस पर भारी…चीफ की शिकायत, कार्यक्रम सफल, लेकिन नंबर हुए कम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H