Power Cut: पंजाब के जालंधर में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह बिजली आपूर्ति के रखरखाव (मेंटेनेंस) कार्य के कारण किया जा रहा है. इसके लिए बिजली विभाग ने पहले ही सूचना जारी कर दी थी. शहर के कुछ इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी.

कब और कितनी देर रहेगी बिजली बंद?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज 4 घंटे तक बिजली बंद रहेगी. इसके लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.

बिजली विभाग के अनुसार, 132 केवी बस बार नंबर के वार्षिक रखरखाव के लिए पहले ही शटडाउन को मंजूरी दी जा चुकी है.

इन इलाकों में रहेगा असर (Power Cut)

इस शटडाउन के कारण 132 केवी काहनपुर जालंधर पर बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी. इससे 11 केवी फीडर से जुड़े निम्नलिखित क्षेत्र प्रभावित होंगे:

फीडर जीडीपीए, टेलब्रो, पंजाबी बाग, भारत, हेमको, जे.जे कॉलोनी, नूरपुर यूपीएस, पठानकोट रोड, बल्ला यूपीएस, रायपुर एपी, धोगरी एपी, हरगोबिंद नगर

बिजली विभाग ने निवासियों से अनुरोध किया है कि वे समय से पहले आवश्यक तैयारियां कर लें और इस दौरान बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यों का प्रबंधन करें.