दिल्ली. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लंबे समय से उत्तर प्रदेश के अमेठी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस बार ऐसी चर्चा है कि वो अमेठी के अलावा दूसरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सीट दक्षिण भारत की हो सकती है। इससे पहले ऐसी खबरें भी आई थी कि वो महाराष्ट्र के नांदेड़ लोकसभा सीट से या फिर मध्यप्रदेश में किसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। गौरतलब है कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की बड़ोदरा और वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा था।
उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी तमिलनाडु की किसी सीट से चुनाव लड़े। उनका मानना है कि पीएम मोदी के खिलाफ राज्य में विरोध की लहर है। कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। कर्नाटक से भी राहुल गांधी को चुनाव लड़ने की सलाह दी जा रही है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक हमेशा से कांग्रेस के नेताओं का समर्थन और हौसला देता है। श्रीमती इंदिरा गांधी और श्रीमती सोनिया गांधी के मामले में ये साबित हो गया है। हम चाहते हैं कि देश के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी कर्नाटक से चुनाव लड़ें तथा विकास से नए प्रतिमान स्थापित करे।