इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पड़ोसी मुल्क के साथ संबंध आम चुनावों के बाद बेहतर होंगे।
इमरान ने यह बयान दिया और इसके साथ ही दावा किया पाक ने शांति और तरक्की के लिए पहला कदम उठाया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से तनावपूर्ण हैं। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाक स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
इमरान खान ने इस्लामाबाद में वीजा सुधारों के बारे में ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस बात का पूरा भरोसा है कि उसने शांति और तरक्की के रास्ते पर पहला कदम उठा लिया है।
इमरान ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान के रिश्ते अपने पड़ोसियों से अच्छे होंगे जिसमें चुनावों के बाद भारत के साथ भी रिश्ते अच्छे होंगे।’