Gold Silver Investment: इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, पिछले शनिवार यानी 8 फरवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 84 हजार 699 रुपए थी, जो अब 15 फरवरी को 85 हजार 998 रुपए पर पहुंच गई है. यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 1 हजार 299 रुपए का इजाफा हुआ है.

इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, पिछले शनिवार यानी 8 फरवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 84 हजार 699 रुपए थी, जो अब 15 फरवरी को 85 हजार 998 रुपए पर पहुंच गई है. यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 1 हजार 299 रुपए का इजाफा हुआ है.

BSNL Profit: 17 साल बाद फायदे में आई BSNL, जानिए कितने सौ करोड़ का हुआ मुनाफा…

दूसरी तरफ, इस हफ्ते चांदी 2 हजार 562 रुपए महंगी होकर 97 हजार 953 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. पिछले शनिवार को यह 95 हजार 391 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी.

1 जनवरी से अब तक सोना 9 हजार 836 महंगा हो चुका (Gold Silver Investment)

इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 76 हजार 162 रुपए से बढ़कर 9 हजार 836 रुपए होकर 85 हजार 998 रुपए पर पहुंच गई है. वहीं, चांदी की कीमत भी 11 हजार 936 रुपए बढ़कर 86 हजार 017 रुपए प्रति किलोग्राम से 97 हजार 953 रुपए पर पहुंच गई है.

Investment Scam: महिला ने निवेश घोटाले में गवांए 1.2 करोड़ रुपये, कहा “मैं मजबूर थी”…

सोने में तेजी की 4 वजहें (Gold Silver Investment)

  • ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया है.
  • डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से सोना महंगा हो रहा है.
  • बढ़ती महंगाई से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है.
  • शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ने से लोग सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं.

WhatsApp ने लॉन्च किया नया चैट थीम फीचर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल…

2024 में सोने और चांदी ने कितने प्रतिशत रिटर्न दिया ? (Gold Silver Investment)

पिछले साल सोने की कीमत में 20.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं, चांदी की कीमत में 17.19 प्रतिशत का इजाफा हुआ. एक जनवरी 2024 को सोना 63 हजार 352 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76 हजार 162 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस दौरान एक किलो चांदी की कीमत 73 हजार 395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 86 हजार 017 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.