मुंबई. एक इवेंट के दौरान फिल्म सारे जहां से अच्छा के राइटर अंजुम राजाबली ने पुष्टि कर दी कि अब शाहरुख खान इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। अंजुम ने कहा, शाहरुख खान ने इस फिल्म को इसीलिए छोड़ दिया क्योंकि वो ‘जीरो’ के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद काफी परेशान हो गए थे। सारे जहां से अच्छा की स्क्रिप्ट से उनको कोई शिकायत नहीं थी।
बता दें, पहले राकेश शर्मा बॉयोपिक आमिर खान को ऑफर की गई थी लेकिन आमिर ने दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त होने की वजह से फिल्म को इंकार कर दिया। हालांकि फिर आमिर ने भी निर्माता-निर्देशक को शाहरुख खान का नाम सुझाया और शाहरुख ने फिल्म को हां कर दी थी। लेकिन जीरो के फ्लॉप होते ही शाहरुख ने फिल्म रिजेक्ट कर दिया।
अफवाह थी कि शाहरुख ने सारे जहां से अच्छा इसीलिए रिजेक्ट किया क्योंकि जीरो के बाद वह फिर से स्पेस फिल्म नहीं करना चाहते थे लेकिन अंजुम राजाबली ने ‘जीरो’ के लेखक हिमांशु शर्मा पर बात करते हुए कहा, वो एक बेहद टैलेंटेड लेखक हैं लेकिन कुछ है जो वो मिस कर गए। मुझे नहीं लगता कि शाहरुख खान ने फिल्म के स्पेस से जुड़े होने के कारण छोड़ा है। इसके पीछे की वजह कोई और रही होगी।