कुंदन कुमार/भोजपुर: जिले में प्रगति यात्रा पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का छात्र संगठन आइसा और युवा संगठन RYA ने अपने 13 सूत्री मांगों को लेकर विरोध किया. छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध भोजपुर जिले के जगदीशपुर में किया. छात्र इस दौरान हाथ में काला झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

सुरक्षा में तैनात रही पुलिस 

इसके बाद सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने सभी प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में ले लिया है और अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले गई है. इस दौरान छात्र और सुरक्षा कर्मियों के बीच काफी धक्का मुक्की भी हुई, लेकिन अंत में सुरक्षा कर्मियों ने सभी प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में ले लिया.

13 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन

वहीं, 13 सूत्री मांगों को लेकर जगदीशपुर वार्ड नंबर 18 में आइसा और RYA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. जिसको संबोधित करते हुए आइसा बिहार राज्य सचिव सब्बीर कुमार ने कहा था कि जगदीशपुर विधानसभा में डिग्री कॉलेज नहीं है. जिसको लेकर लगातार हमलोग मांग कर रहें है, लेकिन सुशासन बाबू के कानों तले जू तक नहीं रेंग रहें हैं. हमारे नेता नीतीश कुमार से मिलकर 13 सूत्री मांग को सौंपना चाहतें है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: लालू यादव का विवादित बयान, बोले- ‘कोई मतलब नहीं, फालतू है कुंभ’