Rajasthan News: उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें राजस्थान सरकार के जनजातीय मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे प्रद्युम्न खराड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद उन्हें स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से उदयपुर के राजकीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रेफर किया गया। फिलहाल, प्रद्युम्न का इलाज अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है, और डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।

कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

प्रद्युम्न खराड़ी सुबह अपनी स्कॉर्पियो कार से कोटड़ा के बाजार के लिए निकले थे। रास्ते में अचानक एक कुत्ता सामने आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिवारजन मौके पर पहुंचे। प्रद्युम्न बेहोशी की हालत में कार में फंसे हुए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने कार का कांच तोड़कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

हादसे के दौरान कार के स्टेयरिंग से प्रद्युम्न के पेट और सीने पर चोट लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, अन्य कोई बाहरी चोट नहीं आई है। वे होश में हैं और बातचीत कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी अस्पताल पहुंचे। जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है।

पढ़ें ये खबरें